Every part of our body is connected to each other in some way or the other. Problems in one part can affect the other part as well. You must have noticed that sometimes there is swelling around our body, face and eyes, which can be overwhelming for you to ignore. In fact, inflammation can be an after effect of many diseases. If this problem is happening to you again and again, understand that you are suffering from 5 such internal diseases, which you should get treated as soon as possible, otherwise the problem is bound to increase.
हमारे शरीर का हर एक हिस्सा एक दूसरे से कहीं न कहीं जुड़ा है. किसी एक अंग में होने वाली परेशानी दूसरे हिस्से पर भी असर डाल सकती है. आपने देखा होगा कि कई बार हमारे शरीर, चेहरे और आंखे के आसपास सूजन होने लगती है, जिसने नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है. दरअसल सूजन कई बीमारियों का आफ्टर इफेक्ट हो सकती है. अगर ये परेशानी आपको बार-बार हो रही है को समझ जाएं कि आप 5 ऐसी अंदरूनी बीमारियों पीड़ित है जिसका इलाज आपको जल्द से जल्द करा लेना चाहिए वरना तकलीफ बढ़ना लाजमी है.
#Swealling